निषाद पार्टी से राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री संजय सिंह राजपूत जी ने आज जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें कैबिनेट मंत्री तम्रध्वज साहू और रविंद्र चौबे के पुतले दहन की सूचना निषाद पार्टी की ओर से दी गई। गौरतलब है कि गत 23 जुलाई को निषाद समाज के द्वारा राजिम विधानसभा में निषाद समाज जिला स्तरीय शपथ कार्यक्रम सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के (उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी) का आगमन हुआ था, जिन्होंने अपने संबोधन में समाज को एकजुट होकर 90 विधानसभा सीट में अपनी भागीदारी और प्रत्याशी खड़ा होने की बात कही गई।
इस संबोधन को जब मीडिया ने अपने चैनल्स पर रखा, तो उसे सुनकर छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री तम्रध्वज साहू और रविंद्र चौबे को काफी परेशानी हुई और उन्होंने कहा कि निषाद समाज और निषाद पार्टी अस्तित्वविहीन है और इस समाज का कोई अस्तित्व ही नहीं है, यह समाज विलुप्त हो रहा है।
दोनों नेताओं की इस टिप्पणी से समाज के लोगों को काफी ठेस पहुंची है और समाज में काफी आक्रोश है। संजय सिंह राजपूत जी ने ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा है कि यदि निषाद समाज को बोला गया यह विवादास्पद बयान एक हफ्ते में वापस नहीं लिया जाता तो उसके खिलाफ आगामी 21 अगस्त को नेहरू चौक बिलासपुर के सामने कैबिनेट मंत्री तम्रध्वज साहू और रविंद्र चौबे का पुतला दहन किया जाएगा और साथ ही बिलासपुर ब्लॉक स्तरीय पुतला दहन होगा।
![-निषाद पार्टी से राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री संजय सिंह राजपूत जी ने आज जिला बिलासपुर, छ](https://d3cm4d6rq8ed33.cloudfront.net/media/navpravartakfiles/19/2cd69ccb-3935-42ce-9d0a-044d1033af5f.jpg)