आज इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के 63वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ में मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ से निषाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने मौके पर मौजूद पदाधिकारियों एवं अधिकारियों के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ की उन छात्राओं को पुरस्कृत किया गया, जिन्होंने 95 फीसदी से अधिक अंकों के साथ परीक्षा पास की। सम्मान स्वरूप छात्राओं ने उन्हें 10000 नगद और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
गौरतलब है कि दिनांक 1 सितम्बर को इण्डियन ऑयल डे के उपलक्ष्य में इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा आज 63वें स्थापना इण्डियन ऑयल डे के रूप में मनाया जा रहा है । इस उपलक्ष्य में इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षा बोर्ड के मेधावी छात्राओं को सीएसआर के तहत मेधा छात्रवृति योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत पूरे छत्तीसगढ़ में से 82 छात्राओं को इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा छात्रवृति दी जा रही है। कार्यक्रम के अंतर्गत विधायक बेलतरा रजनीश सिंह जी, जनपद उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, इंडियन ऑयल ऑफिसर सुरेंद्र यादव जी, अंकित जी, हितेश सिंह और नवदीप अरोड़ा सहित सभी साथीगण सम्मान समारोह में शामिल हुए।