आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर छत्तीसगढ़ में निषाद पार्टी युद्धस्तर पर प्रयासों में जुटा है। इस दौरान निषाद पार्टी के द्वारा बिलासपुर में बीजेपी के चुनाव समिति अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर विजय बघेल जी (सांसद, दुर्ग छत्तीसगढ़) बीजेपी के छत्तीसगढ़ के चुनाव समिति के अध्यक्ष का मस्तूरी विधानसभा में कार्यक्रम हुआ।
इस अवसर पर निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह राजपूत जी के नेतृत्व में निषाद पार्टी बिलासपुर इकाई द्वारा मस्तूरी विधानसभा और बिलासपुर विधानसभा के कार्यकर्ता द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसके साथ ही आश्वासन दिया गया कि आने वाले समय में एनडीए की सरकार बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा मिलकर काम किया जाएगा।
कार्यक्रम में निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा सूरज निषाद बिलासपुर, जिला अध्यक्ष राजकुमार निषाद, बिलासपुर जिला उपाध्यक्ष सरोज कैवर्त, जांजगीर चांपा जिला अध्यक्ष तिरुपति नाथ केवट, मस्तूरी विधानसभा अध्यक्ष धनेश केवट, मस्तूरी विधानसभा युवा मोर्चा नकुल केवट मस्तूरी विधानसभा, युवा मोर्चा श्रवण कवर्थ, संगठन अध्यक्ष रामधन केवट, मंगल कुमार, गोकुल कुमार, कृष्ण कुमार, फिरतू केवट, रामेश्वर केवट, मनहरण पटेल, राजकुमार केवट, नारायण केवट, रामकुमार केवट, सत्यनारायण केवट आदि सैंकड़ों निषाद पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।