निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह राजपूत ने आज न्यूज 24 की टीम को इंटरव्यू देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है और यह वह स्थान है जहां से रावण को हराने की कहानी लिखी गई। आज छत्तीसगढ़ में रावण रूपी सरकार है, जो वंचितों और शोषितों पर अत्याचार कर रही है। इस रावण रूपी सरकार को हमें जड़ से उखाड़ फेंकना है। संजय जी ने कहा कि हम 41 सीटों पर उतरकर निषाद पार्टी की विजय सुनिश्चित करेंगे। हम निर्बलों, शोषितों और आदिवासी समुदाय को जीत का उपहार देंगे।
निषाद शब्द का तात्पर्य ही यही है कि "जलों पर शासन करने वाला समुदाय", और निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल यानि निषाद पार्टी निषाद समाज को आगे लेकर आएगी। बिलासपुर बिलासा दाई का शहर है और इस बार अत्याचारी सरकार को यहां टिकने नही दिया जाएगा। संजय जी ने न्यूज 24 को बताया कि उनकी पार्टी आदिवासी समाज के साथ साथ महिलाओं और युवाओं के लिए भी अनेकों नीतियों पर काम करेंगे।