निषाद पार्टी के विकास को गति देने और संगठन को मजबूती से आगे ले जाने के क्रम में आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग की बैठक में सैंकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर संकल्प लिया। पार्टी की संगठन विस्तार बैठक के अंतर्गत आज मुख्य अतिथि श्री संजय सिंह राजपूत (पार्टी राष्ट्रीय महासचिव, प्रदेश प्रभारी) की मौजूदगी में जिला अध्यक्षों, विधानसभा अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत चर्चा का आयोजन हुआ। इस मौके पर 2023 के चुनावों के निहितार्थ पार्टी की विभिन्न योजनाओं पर मंत्रणा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सूरज निषाद निगियाडिह बिलासपुर, विधानसभा अध्यक्ष धनेश केवट मस्तूरी जिला बिलासपुर, विधानसभा उपाध्यक्ष विजय केवट तखतपुर जिला बिलासपुर, तीरथ निषाद जिला अध्यक्ष धमतरी, बसंत केवट जिलाध्यक्ष जांजगीर, प्रदेश सचिव इंदल निषाद जिला जांजगीर, प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद प्रह्लाद केवट जिला बिलासपुर बेलतरा, विधानसभा अध्यक्ष माधव निषाद, बिलासपुर जिलाध्यक्ष राम सागर निषाद, जिला महासचिव भागीरथी निषाद बिलासपुर, मीडिया प्रभारी राजेश निषाद, बिलासपुर युवा मोर्चा युवा संगठन सल्फा शशि, शंकर निषाद जिला मुंगेली, बूथ प्रभारी राकेश निषाद चुनचुनिया जिला मुंगेली, राम लोचन निषाद चुनचुनिया जिला मुंगेली, लखन निषाद ओडगन जिला बिलासपुर, मुरारी धीवार, चंद्र कुमार धीवर, भानु निषाद, डॉक्टर मुकुंद, गंगाराम निषाद, लकी निषाद बोड़सरा सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 117 लोग उपस्थिति हुए और निषाद पार्टी के कार्यभार को आगे ले जाने के उद्देश्य से संकल्प लिए और सदस्यता प्रमाण पत्र ग्रहण किये।