निषाद पार्टी की ओर से श्रृंग्वेरपुर प्रयागराज में महाराजा गुह्यराज निषाद जयंती की तैयारिया भव्यता और दिव्यता के साथ की जा रही है। इसी क्रम में आज निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री संजय सिंह राजपूत तथा प्रदेश प्रवक्ता श्री धनंजय शर्मा ने श्रृंग्वेरपुर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद जी के संदेशों से पार्टी कार्यकर्ताओं को अवगत भी कराया।
बताते चलें कि रविवार को आयोजित होने जा रहे महाराजा गुह्यराज निषाद जयंती के विशाल कार्यक्रम के लिए निषाद पार्टी के लोग तन-मन-धन से जुटे हुए हैं। इस अवसर पर प्रभु श्री राम और महाराजा गुह्यराज निषाद की भव्य प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा। इन सभी के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा जोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही हैं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है।