आज निषाद पार्टी के तत्वावधान में अकलतरा विधानसभा में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आरक्षण संकल्प रैली निकाली गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं चौराचौरी उत्तर प्रदेश के विधायक इंजीनियर सरवन निषाद जी उपस्थित रहे। यह रैली रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर भगवान परशुराम मार्ग, सब्जी मार्केट, शास्त्री चौक, बजरंग चौक, आचार्य विद्यासागर मार्ग थाना रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल मिनी माता मंगल भवन में पहुंची। जिसके बाद यहां कार्यकर्ता प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सरवन निषाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निर्बल, शोषित समाज के लोग एकजुट होकर प्रतिनिधि चुनकर संसद एवं विधानसभा के पटल पर अपनी समस्याओं को रखकर अपना हक मांग रहे हैं, इसी प्रकार छत्तीसगढ़ में भी एकजुट होकर निषाद समाज के लोग अपने प्रतिनिधि चुनकर संसद, विधानसभा व संवैधानिक प्रतिनिधि मंडल में अपनी भूमिका निश्चित कर अपनी आवाज बुलंद करें।
कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले चुनाव में काँग्रेस पार्टी के द्वारा झूठा वादा करके निर्बल शोषित समाज के विकास के लिए एवं आरक्षण दिलाने के नाम पर धोखा दिया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मान्य अतिथिगण मौजूद रहे।