निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ से प्रदेश प्रभारी संजय सिंह राजपूत जी ने आज राजधानी दिल्ली के एम्स पहुंचकर निषाद पार्टी से संतकबीर नगर के सांसद और कैबिनेट मिनिस्टर सह निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद जी के पुत्र इं प्रवीण निषाद जी का कुशल क्षेम जाना। संजय जी ने उन्हें जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दीं।
बताते चलें कि पिछले दिनों अचानक स्वास्थ्य खराब होने के चलते इं प्रवीण निषाद जी को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद से ही निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में चिंता का माहौल बना हुआ था। इसी के चलते संजय सिंह राजपूत माननीय सांसद जी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने हेतु एम्स पहुंचे हुए थे।