बीते दिवस निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं छतीसगढ़ प्रभारी संजय सिंह राजपूत जी ने बताया कि बिल्हा विधानसभा के ग्राम तुमाढेटा थाना पथरिया जिला मुंगेली में जिला अध्यक्ष मुंगेली भागीरथी निषाद के अध्यक्षता में, आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और सृंगबेरपुर में भगवान राम और महाराजा गुहराज निषाद के मूर्ति स्थापना के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया.
आयोजित कार्यक्रम में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सूरज निषाद, प्रदेश संगठन अध्यक्ष राजकुमार निषाद, बिल्हा महासचिव शिव निषाद, कौशल निषाद, सरपंच साकेत, रामजी निषाद सहित सैकड़ों महिला पुरूष पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
गौरतलब है कि मुंगेली भारत के छत्तीसगढ़ राज्य का एक जिला है. इस जिले का मुख्यालय मुंगेली में स्थित है. यह छत्तीसगढ़ के उत्तर पश्चिमी हिस्से में स्थित है. इस जिले के उत्तर-पूर्व में बिलासपुर , दक्षिण-पूर्व से दक्षिण तक बेमेतरा जिला , दक्षिण-पश्चिम से पश्चिम तक कबीरधाम जिला तथा उत्तर-पश्चिम में मध्यप्रदेश स्थित है.
बताते चले कि बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग के संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया. इस बैठक में आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनावों की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये. त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन हेतु परिसीमन और आरक्षण की कार्यवाही समय सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि परिसीमन और आरक्षण की प्रक्रियाएं समय पर निर्वाचन संपन्न कराने के लिए बेहद महत्वपूर्ण होती है.