राष्ट्रीय संयोजक (छत्तीसगढ़ स्वराज सेना) संजय सिंह राजपूत जी ने श्रीमती सत्यालता आनंद मिरी जी एवं पति आनंद मिरी जी को जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के उपरांत शपथ कार्यक्रम में पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई दिए. साथ ही कार्यक्रम निषाद पार्टी जिला अध्यक्ष तिरुपति निषाद जी, हजारी प्रषाद कैवर्थ, गंगा प्रशाद केवट जी उपस्थित रहे.
बता दे कि सत्यालता आनंद प्रकाश मिरी जी को क्षेत्र की जनता ने खुलकर समर्थन किया. जीत के बाद नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य ने कहा “यह मेरी व्यक्तिगत जीत नही है, बल्कि हर उस व्यक्ति की जीत है जिसने मुझे प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष समर्थन दिया मैं जनता, संगठन और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करती हूँ, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी बनाया”.
उन्होंने कहा कि उनकी इस जीत की प्राथमिकता क्षेत्र का विकास करना है और हमारी सरकार की सभी योजनाओं का लाभ हर नागरिक तक पहुचेगा, यह सुनिश्चित करना मेरी प्राथमिकता होगी.