छत्तीसगढ़ के प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह राजपूत जी ने निषाद पार्टी की ओर से माता वीरांगना बिलासा माता की जयंती पर सभी लोगो को प्रेषित की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं.
बताते चले कि बिलासाबाई केवटिंन एक प्रसिद्ध भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता और समाज सेवी के रूप में जानी गयी. उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य की आदिवासी महिलाओ को बराबरी का हक देने के लिए कई आंदोलनों में अगुवाई की. साथ ही साथ उन्होंने बिलासापुर जिले में माओवादी गठबंधन से लड़ते हुए लोकतांत्रिक निकायों में चुनाव लड़ा और उनमें सफलता भी प्राप्त की.
बिलासाबाई केवटिंन ने आदिवासी महिलाओं की शिक्षा को महत्व दिया और उन्हें स्वयं समर्पित किया. वह समाज में शिक्षित महिलाओं को संगठित करके उन्हें गुणवत्ता और आत्मविश्वास के साथ बढ़ावा देने के लिए कार्य की. वे आदिवासी महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचाने के लिए समर्पित रहीं. उन्होंने स्वास्थ्य शिविर और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए और आदिवासी महिलाओं को रोगों से बचाव और स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जागरूक किया. न्होंने आदिवासी समुदाय को भूमि हक के लिए जागरूक किया. वे लोक सभाओं में शामिल होकर भूमि अधिकार के मुद्दे पर चर्चा करती थीं और समुदाय को अपने आधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित करती थीं.
बिलासपुर के लोगों के लिए बिलासाबाई देवी समान हैं. वे लोगों के दिलों में माता की तरह पूज्य हैं और उन्हें अपनी मातृभूमि की संकल्पित रक्षक के रूप में मान्यता है. उनकी मौजूदगी में लोगों को साहस, संघर्षशीलता, और सामरिकता की प्रेरणा मिलती है. बिलासाबाई ने आदिवासी समाज की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य किए हैं और उनके बड़े प्रयासों के चलते वे लोगों के बीच गरिमा और सम्मान की प्रतीति करती हैं. उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए लड़ाई लड़ी है और सामाजिक न्याय के लिए अविरल प्रयास किए हैं.